*सकरन विकास खण्ड में 161 दिव्यांगों ने कराया पंजीकरण*
*सकरन विकास खण्ड में 161 दिव्यांगों ने कराया पंजीकरण*
आइडियल इण्डिया
शरद कपूर
सीतापुर
जिले के सकरन विकास खण्ड सभागार में सोमवार को दिव्यांगजन चिह्नितकरण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में विभिन्न गांवो से आए 161 दिव्यांग जनों ने अपना पंजीकरण कराया। सुबह से ही भारी संख्या में दिव्यांग जन विकास खंड कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने के लिए जुटे गए। *आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन* के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि इस शिविर में केवल दिव्यांग जनों का चिन्हितकरण किया गया है जिन्हें उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण ट्राईसाईकिल, वैशाखी ,कान की मशीन , ब्लाइंड स्टिक, कृत्रिम अंग हाथ पैर एम आर किट आदि शिविर लगाकर वितरित किया जाएगा। शिविर में विवेक कुमार समाज कल्याण अधिकारी ,राजीव सिंह, बिंदू मौर्या ,विजयपाल, रिंकू राज शर्मा ,फिरोज , विक्रम ,पंकज, अन्य प्रधानगढ़ सहित भारी संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित रहे।