Video News तमंचा सहित टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार मतुवा के पास रोड से किया गिरफ्तार
. तमंचा सहित टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार
मतुवा के पास रोड से किया गिरफ्तार
मानपुर सकरनतंबौर तथा लहरपुर थाने में दर्ज हैं दर्जनों अपराध
संदीप मिश्रा
लिंक को टच करके वीडियो देखिए
सीतापुर लहरपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा तंबौर रोड मतुवा के निकट से एक टॉप 10 अभियुक्त को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर व पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर तंबौर रोड मतुवा के निकट रामखेलावन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम कुटी सुपौली लोनियानपुरवा को एक अद्धी 12 बोर एक जिंदा कारतूस 12 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25 (1-B) ए एक्ट तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त टॉप 10 अपराधी है जिस पर पहले से तालगांव मानपुर, तंबौर, लहरपुर,सकरन थानो में मुकदमे दर्ज हैं जो काफी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।