वीडियो देखें- 17 ,97000 रुपए के साथ पांच शातिर ठग गिरफ्तार
17 ,97000 रुपए के साथ पांच शातिर ठग गिरफ्तार
लकड़ी व्यापारी के साथ हुई थी 18 लाख की ठगी
चेकिंग के दौरान नहर के पास से हुई गिरफ्तारी
आइडियल इंडिया न्यूज़
संदीप मिश्रा
सीतापुर लहरपुर
वीडियो देखें
👇👇👇👇👇
कोतवाली लहरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शारदा सहायक नहर के पास 17 लाख 97 हजार रुपए के साथ पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की हैेा जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी निवासी जुनेद नामक लकड़ी के एक बड़े व्यापारी के साथ 18 लाख रुपए की ठगी हुई थी !अचिन व सचिन नाम के मुंशी के द्वारा लहरपुर की एचडीएफसी बैंक से चेक के माध्यम से 18 लाख रुपए निकाले गए थे जो लहरपुर के इमरान नामक व्यापारी को देने थे !इस घटना के मास्टरमाइंड राम लखन द्वारा एक प्लान के तहत वैगनआर गाड़ी से मतुवा रेउसा बिसवां सिधौली के पास मनुवा गांव के पास अंकित ने बेहोश होने का नाटक किया तथा नाटक में यह बताया कि लहरपुर में बैंक से निकालने के बाद लुटेरों ने सारे पैसे लूट लिए और हम को बेहोश कर दिया! मनवा के पास हमें होश आया इसकी जानकारी जब जुनैद को हुई तो पुलिस को लूट की सूचना दी! पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई जिसमें क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह ,कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह, नगर चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल इस्लाम अली तथा सिपाही दिनेश, विकास, मनीष चौधरी, विनय पटेल, मोहम्मद कासिम, शिवम यादव द्वारा मामले की पड़ताल शुरू की गई! कल देर रात शारदा सहायक नहर के पास पैसों का बंटवारा कर के शातिर ठग जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अंकित तिवारी निवासी बुदनापुर थाना रेउसा, सचिन तिवारी मोहम्मदपुर ओसिया थाना तंबौर ,पुनीत त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी पट्टी दहेली थाना लहरपुर, दिलकुुश तिवारी निवासी कुरैया उदनापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर को 17 लाख 97 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया !पूरे खेल का मास्टरमाइंड राम लखन तिवारी अभी फरार है! प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अप्पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने बताया कि ₹3000 गाड़ी में तेल डलवाने हेतु ठाकुर द्वारा खर्च किए जा चुके हैं! कुल मिलाकर देखा जाए तो पुलिस द्वारा अब तक का सबसे बड़ा खुलासा बताया जाता है!