थाना फूलपुर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज से जालसाजी करने वाले 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Bhupendra Agrahari
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 17.07.2022 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 0172/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01.सुबाषचन्द्र भारती पुत्र रामधनी राम निवासी ग्राम बरजी नई बस्ती थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 29 वर्ष 02.विनोद कुमार पुत्र दिवाकर प्रसाद निवासी रामपुर विविर्छा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 35 वर्ष 03.इशराइल पुत्र स्व0 महबूब निवासी मीराशाह पिण्डरा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 53 वर्ष 04. शनि बनवासी पुत्र बिफई निवासी ग्राम थाना रामपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 28 वर्ष तथा 05.अभियुक्ता आरती देवी पत्नी कैलाशनाथ निवासिनी ग्राम बरजी नई बस्ती थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 37 वर्ष को कुआर बाजार निमाईच मोंड के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1. सुबाषचन्द्र भारती पुत्र रामधनी राम निवासी ग्राम बरजी नई बस्ती थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 29 वर्ष ।
2. विनोद कुमार पुत्र दिवाकर प्रसाद निवासी रामपुर विविर्छा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 35 वर्ष।
3. इशराइल पुत्र स्व0 महबूब निवासी मीराशाह पिण्डरा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 53 वर्ष ।
4. शनि बनवासी पुत्र बिफई निवासी ग्राम थाना रामपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 28 वर्ष ।
5. आरती देवी पत्नी कैलाशनाथ निवासिनी ग्राम बरजी नई बस्ती थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 37 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः
1. उ0नि0 श्री घनश्याम गुप्ता थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
2. उ0नि0 श्री भृगुपति त्रिपाठी थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
3. का0 पंकज कुमार यादव थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
4. म0का0 खुशबू यादव थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।