रोहनिया पुलिस के गिरफ्त में लुटेरा, लूटा हुआ माल बरामद

JAI CHAND

वाराणसी रोहनिया
रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भदवर अंतर्गत पंडितपुर वाया जगतपुर मार्ग पर स्थित प्रीति ज्वेलर्स में शुक्रवार को हुए लूट के आरोपी लुटेरे को रोहनिया पुलिस ने चौबीस घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया है,पुलिस ने लूटा हुआ माल भी बरामद किया है।ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रीति ज्वेलर्स के संचालक कन्हैया सेठ के यहाँ दोपहर में एक युवक कान की झाली व लॉकेट खरीदने आया था और देखने के दौरान दुकान संचालक के आँख में मिर्च का पावडर फेंककर पाँच लॉकेट,पाँच झाली वजन लगभग 20 ग्राम कीमत 80 से 90 हजार को लेकर जगतपुर के तरफ भाग निकला था।घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात सूर्यकांत त्रिपाठी सहित जिले के आला अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय पुलिस फोर्स भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था,मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी देहात ने बताया था कि प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा,चौकी प्रभारी भदवर अमित कुमार सिंह सहित स्वाट टीम को अनावरण के लिए लगा दिया गया है शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण कर दिया जायेगा जिसके बाद टीम जाँच पड़ताल में जुटी थी कि शनिवार को पुलिस ने सफलता हासिल कर ली और लुटेरों को लुटे हुए माल सहित धर दबोचा।लुटेरे की पहचान प्रदुम पटेल उर्फ कोली पुत्र बहादुर पटेल निवासी करनादाड़ी हुई है।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा का कहना रहा कि जिले के आला अधिकारियों द्वारा आज लूट के घटना का अनावरण किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed