लापरवाही:तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की दर्दनाक मौत
लापरवाही:तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की दर्दनाक मौत
साली घायल, शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजी ,पुलिस जाँच पड़ताल शुरू
@@@@@####@######®®®
साली को दवा दिलाकर उसके घर जगतपुर छोड़ने जा रहा था बाइक सवार जीजा तहसील राजातालाब नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर हुई दर्दनाक घटना,परिजनों में मचा कोहराम थाने पर घण्टो विलाप कर कार्यवाही का मांग किये परिजन
©©©©©©©©©©©©©©©®®
आइडियल इंडिया न्यूज़
विकास श्रीवास्तव/जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र के तहसील राजातालाब के समीप नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी वही बाइक पर बैठी साली घायल हो गयी,घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पनासा थाना करछना जनपद प्रयागराज निवासी राजू पाण्डेय पुत्र आसाराम पाण्डेय उम्र 27 वर्ष दो दिनों पूर्व लखनऊ से अपने पत्नी प्रिया के साथ अपने ससुराल राजातालाब थाना क्षेत्र के मरुई गाँव निवासी प्रमोद सिंह के यहाँ आया हुआ था इसी बीच बृहस्पतिवार को रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासिनी साली चमचम सिंह को जक्खिनी दवा दिलवाकर उसे उसके घर जगतपुर छोड़ने बाइक से राजू जा रहा था कि जैसे ही वह तहसील राजातालाब के पास पहुँचा की सर्विस रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही बाइक सवार राजू की दर्दनाक मौत हो गयी तो वही साली चमचम सिंह घायल हो गयी।
घटना की सूचना लगते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी,वही दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही ससुराल व घर वालो में कोहराम मच गया आनन फानन में ससुर प्रमोद सिंह घर वालो के साथ थाने पहुँचे वहीं पत्नी प्रिया का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक लखनऊ में इलेक्ट्रिक मैकेनिक का कार्य करता था,मृतक के पास एक बच्चा है,मृतक तीन भाईयो में बड़ा था। मृतक की शादी सात वर्ष पूर्व हुआ था। वही इस सम्बंध में थाना प्रभारी राजातालाब राम आशीष का कहना रहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया और घटना कारित करने वाला ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है जैसे ही कुछ साक्ष्य प्रमाण मिलता है उसके बाद उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।