परतवाड़ा शहर में गुरुवार,आठवाडी सप्ताहिक सब्जी बाजार में गंदगी से नागरिक परेशान*
,* परतवाड़ा शहर में गुरुवार,आठवाडी सप्ताहिक सब्जी बाजार में गंदगी से नागरिक परेशान*
अचलपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है लापरवाही
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
गुरुवार दिनांक 21 जुलाई 2022 को
परतवाड़ा में जय मरीमाता देवी सार्वजनिक मंदिर के सामने फल फ्रूट सब्जी मार्केट के सभी मुख्य रास्तों पर गंदगी का माहौल दिखाई देता है अचलपुर नगर निगम की लापरवाही अचलपुर नगर परिषद प्रशासन कुंभकरण की नींद में नागरिक परेशान हाल व्यापारियों से लिए जाते हैं 10 से ₹20 रुपए दी जाती है रसीद
कौन शुल जाएगा कौन शुल जाएगा नागरिकों की समस्याओं को परतवाड़ा गुरुवार सप्ताहिक सब्जी मार्केट में कीचड़ और गंदे रास्तों से कब मिलेंगी नागरिकों को राहत इस मूसलाधार बारिश के कारण हो रही है नागरिकों को काफी समस्याएं इसका निराकरण करने के लिए कब जागेगा प्रशासन सभी नागरिकों की निगाहें इस ओर लगी हुई है कब जागेगा प्रशासन अचलपुर नगर परिषद प्रशासन द्वारा कब ध्यान दिया जाएगा ऐसा नागरिकों द्वारा कहा जा रहा है नागरिकों को भारी मात्रा में फल फ्रूट सब्जी खरीदने के लिए आवा जाई करनी पड़ती है उसके कारण काफी समस्याओं का सामना स्थानीय आसपास के गांव खेड़ो के नागरिकों को करना पड़ता है अचलपुर नगर परिषद प्रशासन ध्यान देने की कृपया करें ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है नागरिकों का कहना है कि जिस तरफ भी जाओ कीचड़ ही कीचड़ फल फ्रूट और सब्जी खरीदने के लिए भारी-भरकम समस्याओं का सामना करना पड़ता है अचलपुर नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे पाता इसलिए आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए नागरिकों ने प्रशासन तक नागरिकों की मांग पहुंचाने का पत्रकारो से विनती की है
कुंभकरण की नींद में सो रहा है प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जाग जाए पत्रकार का एकमात्र काम होता है कि जनताकी समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने लाकर उजागर करें
नागरिकों का यह भी कहना है कि खाने पीने की चीजें खरीदने के लिए गंदगी के रास्ते से गुजरना पड़ता है इसका स्वस्थ पर भारी असर पड़ सकता है इसका जिम्मेदार कौन रहेगा
परतवाड़ा नागरिकों द्वारा सब्जी मंडी के थोक व्यापारी चिल्लर व्यापारी व्यापारियों द्वारा गंदगी को हटाए जाने की मांग की जा रही हैं