मारुति नगर से पलायन करने लगे लोग,घरों में घुसा गंगा का पानी

JAY CHAND

वाराणसी

गंगा इस समय वाराणसी में उफान पर है। राजस्थान और मध्य प्रदेश से आ रहे पानी की वजह से गंगा में बाढ़ की स्थिति बन गयी है। बनारस में गंगा खतरे के निशान से महज कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में स्थिति बदतर होती जा रही और लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं। शहर के लंका थानाक्षेत्र के मारुति नगर में गंगा का पानी घुसने से हजारों परिवार पलायन को मजबूर हैं। लोग अपने सामानों और परिवारों के साथ मारुतिनगर से सकुशल बाहर निकलने की जद्दोजहद में दिखाई दिए। वहीं पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अपील भी करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं मकान छोड़कर जाने वाले लोगों के मकानों की सुरक्षा के लिए वाराणसी पुलिस भी मुस्तैद है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने भी शुक्रवार को मारुतिनगर का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed