ईएमटी की सूझबूझ से एंबुलेंस में पैदा हुआ बच्चा
ईएमटी की सूझबूझ से एंबुलेंस में पैदा हुआ बच्चा
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव खेतासराय जौनपुर
खेतासराय के मोलनापुर गांव की एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया! महिला ने बच्चे को जन्म दिया !जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं !उक्त गांव की आरती पत्नी कविराज गर्भवती थी! 5 सितंबर दिन रविवार रात 10:30 पर परिजनों ने 102 पर कॉल करके एंबुलेंस को बुलाया! इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन हरेंद्र कुमार के साथ पायलट सुनील साहनी एंबुलेंस को चला रहे थे और एंबुलेंस लेकर प्रसूता के घर पहुंचे!
परिजनों के साथ प्रसूता एंबुलेंस लेकर पीएससी पर ला रहे थे कि रास्ते में महिला का प्रसव पीड़ा होने लगा और हालत बिगड़ने लगी! एंबुलेंस में तैनात ई एमटी हरेंद्र कुमार ने सुरक्षित प्रसव कराया! नवजात को पीएससी सोंधी ले जाकर उपचार कराने के बाद घर भेज दिया गया!