IPS को घूस देने का प्रयास वाराणसी के थानेदार साहब हुए सस्पेंड*

*IPS को घूस देने का प्रयास वाराणसी के थानेदार साहब हुए सस्पेंड*

आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी

*वाराणसी कमिश्नरेट के एक आईपीएस अफसर को घूस देने के प्रयास करने के आरोप में सिगरा थाने के थानाध्यक्ष को पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया। व hvहीं, शिवपुर थाने के थानाध्यक्ष को लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर किया है।*

*एक दिन में दो थानेदारों पर हुई कार्रवाई से कमिश्नरेट के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने सिगरा थाना प्रभारी के पद पर इंस्पेक्टर राजू सिंह, शिवपुर थाना प्रभारी के पद पर इंस्पेक्टर सतीश यादव और लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी के पद पर इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को तैनात किया है*

*आईपीएस अफसर को देने गए थे घूस*

*सिगरा थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय पर आरोप है कि वह वरुणा जोन की डीसीपी आरती सिंह को घूस देने का प्रयास किए थे। इसकी शिकायत वरुणा जोन की डीसीपी ने पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से की थी।*

*पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को क्राइम मीटिंग में सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने का आदेश दिया। इसके साथ ही इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।*

*शिवपुर थाना प्रभारी की मिल रही थी शिकायत*

*शिवपुर थाना प्रभारी एसआर गौतम की लापरवाही और मनमानी की शिकायतें पुलिस कमिश्नर तक पहुंची थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने शिवपुर थाना प्रभारी एसआर गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed