बागवानी करके जीवन यापन कर सकते हैं किसान
बागवानी करके जीवन यापन कर सकते हैं किसान
आइडियल इंडिया न्यूज़,
राजकमल मिश्र
बदलापुर,जौनपुर
क्षेत्र के ग्राम बर्रैया निवासी प्रगति शील किसान मनोज कुमार सिंह ने बागवानी में भी महारथ हासिल किया है! छोटी – छोटी तकनीक सुधार उनके कृषि उत्पादन में निरन्तर वृद्धि कर रहा है! अगल बगल के दर्जनों गाँव के किसान उनसे तकनीकी खेती के गुर सीखने आते हैं! मनोज कम लागत से तकनीकी बदलाव करके अच्छी उपज ले रहे हैं! परिणामस्वरूप उन्हें गुजरात सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में, तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान दिवस पर वर्ष 2019 में तथा प्रत्येक किसान दिवस पर जिलाधिकारी एवं बक्शा विज्ञान केन्द्र द्वारा सम्मानित किया जा चुका है! बागवानी के क्षेत्र में उन्होंने डेढ़ बीघा आम के पौध का रोपड़ किया है! उनके बगीचे मे केशर, स्वर्ण रेखा, आम्रपाली, चौंसा, दशहरी के अलावा एक विशेष प्रजाति का पेड़ है जो बारहों महीना फल दे रहा है!
उस पेड़ को देखने के लिए अगल बगल गाँव के किसान प्रति दिन पहुँच रहे हैं! हांलाकि अभी चार साल का छोटा पौधा है फिर भी उसमें आम और बौर साथ साथ चल रहा है! पिछले वर्ष मनोज ने ताइवान का रेड लेडी पपीता भी लगाया था जिसे देखने के लिए देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़ तक के किसान उनके घर आए थे
! इस समय उन्होंने ने बारहमासी आम के अलावा अच्छी प्रजाति का इलाइची, लौंग, तेजपत्ता, लीची, चीकू, मुसम्मी, अंगूर, बेल, अनार, अमरूद, बड़ी वाली जामुन भी लगाया है! मनोज सिंह ने बताया कि तकनीकी ज्ञान से किसान अपने उत्पादन तथा आय में दोगुने की वृद्धि कर सकते हैं!