राष्ट्रपति से सम्मानित जलीलपुर गांव की स्थिति बनी नारकीय*
*राष्ट्रपति से सम्मानित जलीलपुर गांव की स्थिति बनी नारकीय*
*नेताओं ने किए कई वादे पर 2014 से अब तक नहीं बदली सूरत*
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी
वाराणसी। पड़ाव क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती जलीलपुर गांव कुछ वर्ष पूर्व राष्ट्रपति द्वारा निर्मल और स्वच्छता के मामले में सम्मानित किया जा चुका है। बावजूद इसके यहां की स्थिति फिलहाल काफी नारकीय है जिसकी सुध लेने वाला ना कोई राजनेता, ना कोई अधिकारी है। जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार यह मामला पत्रक और समय-समय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन प्रशासन के सभी महकमे में संज्ञान के रूप में दिया गया। परन्तु आज तक इस समस्या का निदान नहीं हुआ। वर्ष 2014 के पहले से ऐसी समस्या है, सत्ता में आने से पहले जिला पंचायत सदस्य, सांसद और विधायक समेत अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों द्वारा कई प्रलोभन दिए गए, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन महत्वपूर्ण था
वर्तमान में सरकार भी लगभग 600 आबादी वाले क्षेत्र की सुध नहीं ले रही है। जबकि 2019 में ग्राम वासियों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने पर वर्तमान सरकार ने कच्चा नाला बनाने का काम शुरू किया था जो चुनाव परिणाम बाद ही गड्ढे खोदकर काम बंद करा दिया गया।