समाजवादी पार्टी के नवरत्न मेरी पार्टी को तोड़ने में लगे हैं: ओमप्रकाश राजभर*

*समाजवादी पार्टी के नवरत्न मेरी पार्टी को तोड़ने में लगे हैं: ओमप्रकाश राजभर*समाजवादी पार्टी के नवरत्न मेरी पार्टी को तोड़ने में लगे हैं: ओमप्रकाश राजभर*

आइडियल इंडिया न्यूज़

हरिओम सिंह स्वराज

*लखनऊ।* ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को भी आड़े हाथ लिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कभी भी नहीं चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग का कोई नेता आगे बढ़े। इन लोगों ने पिछड़ा वर्ग का हमेशा से ही इस्तेमाल किया। कभी इनको मुख्यधारा में नहीं आने दिया। अखिलेश यादव के साथ ही जब मैंने मुलायम सिंह यादव से मैंने टिकट मांगा तो मुझको टिकट नहीं दिया गया। पिछड़ों के प्रति ऐसी धारणा रखने वाले अखिलेश यादव को तो सामाजिक न्याय समिति पर नहीं बोलने का अधिकार ही नहीं है।


ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर अपने दल सुभासपा को तोडऩे का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन दिनों समाजवादी पार्टी के नवरत्न मेरी पार्टी खत्म करने में लगे हैं। धीरे-धीरे हमारी पार्टी के कुछ पुराने नेताओं को प्रलोभन देकर तोड़ा जा रहा है। हमारी पार्टी को छोडऩे वाले लोग समाजवादी की मदद से एमएलसी बनना चाहते हैं। मैंने तो सभी से कह दिया है कि अखिलेश यादव अगर एमएलसी बना रहे हैं तो आप लोग हमको छोड़ दो। राजभर इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि राजभर के आगे बढऩे से अखिलेश यादव को ज्यादा दिक्कत है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में खाता खुलने की उम्मीद नहीं है। ओम प्रकाश राजभर ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बसपा मुखिया लगभग रोज ट्वीट करती हैं, लेकिन वह आरक्षण पर ट्वीट क्यों नहीं करतीं है। वह कहीं पर भी आरक्षण पर चर्चा नहीं करती हैं। उनको भी इस मसले पर ट्वीट करने से डर लगता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed