आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) में बैठक संपन्न ।
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) में बैठक संपन्न ।
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल खंडेराव बुरहानपुर मप्र.
बुरहानपुर । आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आज दिनांक 25/09/2022 को बुरहानपुर जिले में संयुक्त भारत प्रभारी श्री अजय कुमार मिश्र इनकी अध्यक्षता एवं सयुक्त केंद्रीय सचिव आबासाहेब सूर्यवंशी ,महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव सूर्यकांत कदम इनकी उपस्थिति में आज दोपहर को संपन्न हुई ।
सर्वप्रथम रैलवे स्टेशन पर ही अजयकुमार मिश्र,आबासाहेब सूर्यवंशी,एवं सूर्यकांत कदम इनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
उनके स्वागत हेतु अमरावती जिला अध्यक्ष राशिद पठान ,बुरहानपुर जिला अध्यक्ष राहुल खंडेराव ,आदि पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आल इंडिया पत्रकार संघटन) को 21वर्ष पूर्ण हो चुके है तथा अब संघटन 22 वर्ष में पदार्पण होने के कारण 22 वे देशव्यापी अधिवेशन के रूप में अमरावती जिले के धारणी (चिकलदरा महाराष्ट्र) में दिनांक 16 अक्टूबर के दिन होने वाले कार्यक्रम के विषय मे चर्चा की गई जिसमे अजय कुमार मिश्र, आबासाहेब सूर्यवंशी , सूर्यकांत कदम के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
इस समय ……अमरावती जिला अध्यक्ष राशिद पठान , मध्यप्रदेश बुरहानपुर जिल्हा अध्यक्ष.राहुल खांडेराव .. जिल्हा उपाध्यक्ष मनीष दायमा जिल्हा महासचिव.वाहिद अलि. तहसिल उपाध्यक्ष. राजू जांबेकर,जिल्हा कोषाध्यक्ष रूपेश वर्मा , जिला कार्यकारिणी सदस्य निलेश पवार , महाराष्ट्र धारनि तालुका अध्यक्ष अजहर खान व विलास सोलंकी ,अप्पराम चतुर्कर ,योगेश पवार ,डॉ चंद्रशेखर बंड इनकी बुरहानपुर जिला सलाहकार समती सदस्य के साथ आयडियल जनरलिसट असोसिएशन के पदाधिकारी एवं पत्रकार साथी बैठक में काफी संख्या में उपस्थित थे ।