जिला पंचायत समितियों में सदस्योें की संख्या शिथिल किया जाए, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री ने की मुलाकात*
*जिला पंचायत समितियों में सदस्योें की संख्या शिथिल किया जाए, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री ने की मुलाकात*
आइडियल इंडिया न्यूज
राहुल खंडेराव बुरहानपुर मप्र.
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्काे ने बुरहानपुर जिला पंचायत समितियों में सदस्यों की संख्या शिथिल करने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर पत्र प्रेषित किया।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुहानपुर जिले में 10 जिला पंचायत सदस्य है। छोटा जिला होकर मात्र 2 ब्लॉक एवं 2 विधानसभा क्षेत्र का जिला है। प्रचलित नियमों के अनुसार जिला पंचायत समितियों में 5 जिला पंचायत सदस्यों को नाम निर्दिष्ट किया जा सकता है। शासन के इस नियम के कारण बुरहानपुर जैसे छोटे जिले में जिला पंचायत 7 समितियों मे से मात्र 5 समितियों का गठन हो पाता है व 2 समितियों का जनप्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाता। अर्थात दो महत्वपूर्ण समितिया निरंक रह जाती है। इन समितियों लोकतात्रिंक तरीके से चुने हुए जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सकें। प्रत्येक समिति में पांच सदस्यों की अनिवार्यता को शिथिल करने का कष्ट करें। यह स्थिति प्रदेश के सभी छोटे जिलों की होगी।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उचित निर्णय लेकर समितियों में अपेक्षित सदस्य संख्या शिथिल किए जाने हेतु समुचित निर्देश जारी किया जाए।