लापरवाह अफसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की कार्रवाई,* *अमरोहा डिप्टी CMO डॉ. इंदु बाला शर्मा निलंबित,
*लखनऊ*
*लापरवाह अफसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की कार्रवाई,*
*अमरोहा डिप्टी CMO डॉ. इंदु बाला शर्मा निलंबित,
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
लखनऊ उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में एक डिप्टी सीएमओ द्वारा बिना कार्य किए घर बैठे ही वेतन लिया जा रहा था जिसका मामला संज्ञान में आते ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ने स्वयं जाकर निरीक्षण किया और पता लगा कि उक्त डॉक्टर जालसाजी करके कर्मचारियों और अपने अधिकारियों को मिलाकर अपना वेतन पक्का कर लिया करती थी उपमुख्यमंत्री ने ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और सभी कर्मचारियों को जो इस चुनाव कार्य में लिप्त थे उनको भी लपेटे में ले कर लेते हुए जांच बैठा दिया
*6 महीने तक बिना कार्यालय आए लिया वेतन,*
*उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर लेती रही वेतन,*
*मामले में तत्कालीन सीएमओ संजय अग्रवाल पर भी विभागीय जांच के आदेश,*
*लगातार वेतन बनाने वाले लिपिक संतोष कुमार पर भी विभागीय कार्यवाही के आदेश,*
*मामले में संलिप्त कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश,*