*सामाजिक संस्था मुस्कान के द्वारा क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को आवश्यक सामग्री आदि का वितरण किया गया
*सामाजिक संस्था मुस्कान के द्वारा क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को आवश्यक सामग्री आदि का वितरण किया गया*
*नर सेवा ही नारायन सेवा है रोगियों से मिलना तथा उनके दुःख को अपना दुःख समझना ही मानवता का परिचायक है:- अमित अग्रवाल* ________________
आइडियल इण्डिया न्यूज
शरद कपूर /काजिम हुसैन
सीतापुर
जनपद की सामाजिक संस्था मुस्कान के द्वारा क्षय रोग दिवस के अवसर पर 21 रोगियों को गोद लेकर समुचित चिकित्सा ब्यवस्था की ज़िम्मेदारी लेते हुए संस्था प्रमुख अमित अग्रवाल ने कहा कि सेवा भाव से यदि कोई कार्य किया जाता है तो उसमें बड़ा आनन्द मिलता है तथा ऐसे कार्यो से ईश्वर भी प्रसन्न होता है
क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा कहलाती है और हम सबको एक दूसरे की मदद और सदैव एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए क्योंकि मानव जाति के लिए इससे अच्छा और दूसरा कोई काम हो ही नहीं सकता क्षय रोग दिवस के अवसर पर संस्था के द्वारा इस रोग से पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री की एक किट दी गई जिसमे एक किलो गुड़,भुने चने,सत्तू, बावर्नवीटा डिब्बा,और मोंगफली आदि रखा हुआ था इसके बाद ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ शाही की गरिमामयी उपस्थिति में रोगियों को फल आदि का वितरण किया गया। जबकि सागर गुप्ता के द्वारा वार्ड में बच्चों को कपड़े व खिलौनों का उपहार दिया गया।इस अवसर पर संस्था प्रमुख अमित अग्रवाल के अतिरिक्त श्रीमती माधुरी सेठिया,श्रीमती मोनिका आनन्द, श्रीमती सरिता,मनीष सिंह चौहान,सागर गुप्ता,आदि के द्वारा किट का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।अन्त में मुस्कान संस्था परिवार ने सभी रोगियों को धन्यवाद दिया कि मेरे कार्यक्रम में होकर आपने मेरी संस्था का मान सम्मान बढ़ाया।अंत मे अमित अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।