एचटी लाइन के चपेट में आने से अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत
एचटी लाइन के चपेट में आने से अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम,शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजी पुलिस
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। घर से टहलने निकले निजी स्कूल के परिचालक नंदलाल पांडेय (59 वर्ष) सड़क पर टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
परिवार और आसपास के लोग दीपावली की खुशियां मनाने के बाद सुबह जगे तो उन्हें यह दुःखद समाचार मिला।नंदलाल पांडेय मूलरूप से कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वेश्वरगंज के निवासी थे।लेकिन परिवार के साथ मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित सरस्वती नगर में रहते थे।नंदलाल मड़ौली स्थित सेंट जांस स्कूल के बस के परिचालक थे।सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह घर से टहलने निकले थे।महेशपुर लक्ष्मी धर्म काटा के सामने शिवदासपुर ब्लॉक की तरफ जाने वाले तिराहे के पास हाईटेंशन तार टूटकर गिरा था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इस दौरान नंदलाल हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और एक झटके में उनकी इहलीला समाप्त हो गई।आस पास के लोगों ने देखा तो शोर मचाया
।पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी।कुछ देर बाद मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह,एसआई राम प्रभाव,बलराम यादव व योगेश ठाकुर सहयोगियों के साथ पहुंचे।पुलिस ने बिजली विभाग को फोन कर पहले लाईन कटवाया।कुछ देर में लोगों ने शव की पहचान की और परिवारवालों को सूचित किया।उनके मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।उनके दो बेटे व एक बेटी है।बड़ी बेटी विभा आजमगढ़़ जिले के लालगंज क्षेत्र में लेखपाल है।बेटा रवि आसाम में एक बैंक में है और उससे छोटा बेटा ईशान बीटेक करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।