बेसहारा मरीजों के सहारा बन रहे मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश
बेसहारा मरीजों के सहारा बन रहे मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश
सीपी के आदेश पर निजी हॉस्पिटल पहुँच थानाध्यक्ष मंडुवाडीह ने मरीज सहित परिजनों का जाना हाल किया रक्तदान
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के मुखिया सीपी ए सतीश गणेश के पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार वाराणसी में सराहनीय और मानवता का संदेश देने वाला कार्य किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मिर्जापुर के रहने वाले अमिताभ चतुर्वेदी के 30 वर्षीय पुत्र देवेश चतुर्वेदी का बीते कुछ माह से स्वास्थ्य खराब चल रहा था और इन दिनों वायरल फीवर टाइफाइड डेंगू के चपेट में आने से हालत और भी दयनीय हो चुकी थी जिसके बाद मिर्जापुर से देवेश को डॉक्टरों ने वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया हालात नाजुक व गम्भीर बीमारी की सूचना वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के सीपी ए सतीश गणेश को हुई तो उन्होंने ” वाराणसी पुलिस सदैव आपके सेवा में ततपर ” को चरितार्थ करते हुए थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह को निर्देशित किया कि अत्यंत गम्भीर बीमारियों से ग्रसित देवेश मंडुआडीह थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती है
उसका सही से इलाज हो और हाल जानकर अवगत कराएं का आदेश मिलते ही थानाध्यक्ष मंडुआडीह राजीव कुमार सिंह तत्काल दलबल के साथ हॉस्पिटल पहुँच बीमार मरीज सहित परिजनों से हाल जाना और खून के कमी को देखते हुए तत्काल रक्तदान कर मानवता का मिशाल पेश किया इतना ही नही राजीव आये दिन रक्तदान कर मानवता का संदेश देते रहते है जिसकी चहुओर प्रशंसा होती रहती है। मीडिया से बातचीत के दौरान राजीव कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। रक्तदान का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर में खून बनने की प्रक्रिया और तेज हो जाती है। उन्होने पुलिसकर्मियों से मानवता की सेवा के लिए समय-समय पर रक्तदान करने की अपील भी की।