मंडुआडीह पुलिस दिवाली पर मूर्तिकारों के घर जाकर बच्चों के साथ मनाई दिवाली
मंडुआडीह पुलिस दिवाली पर मूर्तिकारों के घर जाकर बच्चों के साथ मनाई दिवाली
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: मंडुवाडीह पुलिस दिवाली पर चांदपुर स्थित मूर्तिकारों के घर-घर जाकर मानवता का संदेश दिया।पुलिसकर्मियों ने उन्हें मिठाईयां बाटी और उनकी दिवाली की खुशियों में शामिल हुए।लोगों को यह अच्छा लगा लोगों ने भी पहल को सराहा और पुलिस के साथ मिलकर दिवाली मनाई।मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने अपने इलाके में गरीबों को मिठाइयां बांटीं और उनकी खुशियों में शामिल हुए।इसके अलावा पुलिस ने बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां मनाईं।बच्चों को फल व मिठाई वितरित कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दी।पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली मनाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।
मंडुआडीह पुलिस दिवाली पर गरीबों के घर जाकर बाटी मिठाईया
मंडुआडीह पुलिस दिवाली पर गरीबों के घर जाकर बांटी मिठाईया,बांटे उपहार दीपावली पर छुट्टी न मिलने से घर न जाने वाले पुलिसकर्मियों ने इस बार दीपावली की खुशियां जरूरतमंद परिवारों के साथ दोगुनी की।पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के साथ दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।पुलिस ने गरीब,मजलूमों को फल तथा मिठाईया वितरित की साथ ही नंगे पैर घूम रहे इन लोगों को चप्पल भेंट की है।पुलिस से उपहार मिलने पर गरीबों के चेहरे भी खिले नजर आए उनके बच्चे भी पुलिसकर्मियों के साथ घुले मिले नजर आए।