योगी के आदेशानुसार नए विवाहित जोड़ो को नौकरी देगी सरकार

*योगी के आदेशानुसार नए विवाहित जोड़ो को नौकरी देगी सरकार

आइडियल इंडिया न्यूज़

हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

उत्तर प्रदेश:देशभर में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। युवा नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं। ऐसे में यूपी सरकार का दावा है कि राज्य में नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी और रोजगार देगी।उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार के युवकों और युवतियों का विवाह कराया जा रहा हैं।

सामूहिक विवाह के बाद सरकार इन नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार देगी।’उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम लोगों को विकास के पथ पर अग्रसर करने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 506 जोड़े का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह हुआ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं इलाके की विधायक केतकी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed