टेबलेट पाकर छात्राओं में खुशी की लहर,आने वाला समय पूरी तरह से डिजिटल एवं तकनीक पर होगी आधारित
टेबलेट पाकर छात्राओं में खुशी की लहर,आने वाला समय पूरी तरह से डिजिटल एवं तकनीक पर होगी आधारित
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रांगण में शनिवार को राज्य सरकार की योजना अनुसार 198 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के पूर्व महापौर श्री रामगोपाल मोहले उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को टेक्निकल शिक्षा पर जोर देने की बात कही।उन्होंने कहा कि आने वाला समय पूरी तरह से डिजिटल एवं तकनीक पर आधारित होगी।आप सभी लोग स्वयं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाएं
तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें।काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के उप निदेशक डॉ ए के यादव तथा काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉक्टर आशुतोष मिश्र ने छात्रों को अपने आशीर्वचन से अभीसिंचित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
।इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ एके यादव,संकाय अध्यक्ष डॉक्टर डीएम श्रीवास्तव,डिप्टी रजिस्ट्रार श्री मनोज कुमार प्रजापति,संस्था के प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सिंह,स्टूडेंट वेलफेयर ऑफीसर रवि रंजन तथा सभी विभागाध्यक्ष शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।