रैन बसेरा का एडीएम प्रशासन व एसडीएम राजातालाब ने किया औचक निरीक्षण
रैन बसेरा का एडीएम प्रशासन व एसडीएम राजातालाब ने किया औचक निरीक्षण
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:राजातालाब हाईवे के किनारे स्थित डाक बंगला पर जाड़े के मौसम में ठंड से राहत पाने के लिए गरीबों के लिए तहसील राजातालाब प्रशासन द्वारा रैन बसेरा बनाया गया है।
रैन बसेरा प्रभारी नायब तहसीलदार श्याम कुमार तिवारी ने बता जरया कि इस रैन बसेरा में असहाय गरीब शरणार्थियों को ठंड से राहत पाने के लिए रहने व अलाव के साथ-साथ रजाई गद्दा कंबल का तकिया सहित मूलभूत समुचित व्यवस्था किया गया है।शनिवार को जिसका निरीक्षण एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह तथा उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने किया।निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से नायब तहसीलदार सुलखा वर्मा,राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह,क्षेत्रीय लेखपाल राम रेखा सिंह,स्वाति श्रीवास्तव,लक्ष्मण गिरि,राजेश्वर नारायण,बबलू श्रीवास्तव इत्यादि राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।