अट्ठारह उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद प्रोन्नति   किए जाने की सूचना प्राप्त

आइडियल इंडिया न्यूज़ हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अट्ठारह उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद प्रोन्नति   किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है   प्राप्त जानकारी एवं विवरण के अनुसार

प्रदेश सरकार ने 18 पुलिस उपाधीक्षको को अपर पुलिस अधीक्षक के पद प्रोन्नति दे दी है। साथ ही कुल 100 अन्य पीपीएस अधिकारियों को भी वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। गृह विभाग ने पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दिए जाने के संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने के लिए तीन दिन पहले ही डीपीसी हुई थी। इसी क्रम में इनके प्रोन्नति का आदेश जारी किया गया है।

प्रमुख सचिव गृह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन 18 पुलिस उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद प्रोन्नति दी गई है, उनमें सुबोध गौतम, नवीन कुमार सिंह, आलोक दूबे, अशोक कुमार दूबे, जया शाडिल्य, अंकिता सिंह, जितेन्द्र कुमार, श्यामदेव, शंकर प्रसाद, योगेश कुमार, राघवेन्द्र सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार यादव, नृपेन्द्र, अवनीश कुमार, अखंड प्रताप सिंह, वीरेन्द्र कुमार और इंदू सिद्धार्थ शामिल हैं।

इनके अलावा 32 पुलिस उपाधीक्षकों को 5400 से 6600 और 17 पुलिस पुलिस उपाधीक्षकों को 6600 से 7600 ग्रेड पे दिया गया है। वहीं 24 अपर पुलिस अधीक्षकों को 7600 से 8700, 24 को ही 8700 से 8900 और 3 अपर पुलिस अधीक्षकों को 8900 से 10000 ग्रेड पे में प्रमोट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed