दक्षिण भारतीय फिल्म आदि पुरुष पर विवाद गहराता जा रहा है
दक्षिण भारतीय फिल्म आदि पुरुष पर विवाद गहराता जा रहा है
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
हिंदू धर्म के खिलाफ भावनाएं भड़काने के लिए इस फिल्म को टारगेट किया जा रहा है
इस फिल्म में भगवान राम और सीता के वास्तविक रूप को न प्रदर्शित कर अलग ही रूप दिखाया गया है। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। फिल्म में सीताजी का किरदार करने वाले अभिनेत्री को अमर्यादित वस्त्रों में दिखाया गया है। याचिका में रावण के पहनावे को लेकर भी आपत्ति जताई गई है। याचिका में फिल्म के निर्माता व निर्देशक ओम राउत के अलावा कलाकारों को भी प्रतिवादी बनाया गया है
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दक्षिण भारतीय फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी की। मामले में अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी।
यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने कुलदीप तिवारी व एक अन्य की जनहित याचिका पर दिया। याची की वकील रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से बिना प्रमाणपत्र प्राप्त किए फिल्म का प्रोमो जारी किया है, जो नियमों का उल्लंघन है।