गर्व से कहो हम शूद्र हैं वाले पोस्टर पर सपा नेता सुनील साजन ने जारी किया बयान
गर्व से कहो हम शूद्र हैं वाले पोस्टर पर सपा नेता सुनील साजन ने जारी किया बयान
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने एक पोस्टर लगवा दिया है। जिस पर लिखा है। गर्व से कहो हम शूद्र हैं। इसे लेकर सपा प्रवक्ता सुनील यादव ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म के बड़े जानकारो से जानना चाहते हैं कि जब धर्मग्रंथ में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र का उल्लेख है तो किसी को कई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सुनील साजन कहा कि जो लोग क्षत्रिय हैं वह गर्व से कहते हैं। हम क्षत्रिय हैं । ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य भी अपनी जाति पर गर्व करते हैं। शेष 6743 जातियां शूद्र में आती हैं वह गर्व से कह रहे हैं कि हम शूद्र हैं तो इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया है साधु-संतों तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कड़ी आलोचना की थी उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। लेकिन अब उनके समर्थन में आए एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस की आपत्तिजनक अंश की प्रतियां जलाई थी तो वहीं अब पार्टी कार्यालय के बाहर बोर्डिंग भी लगा दिया गया है। गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में सोमवार को शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ से रामचरितमानस और शूद्र को लेकर सीधा सवाल पूछूंगा कि सदन में बताइए कि शूद्र कौन-कौन हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रामचरितमानस को लेकर छिड़े विवाद के बीच कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी हैं जो एक संस्था से आए हैं। उसका अपना एक इतिहास रहा है।