ओटीपी पूछकर डेढ़ लाख रुपए की साइबर क्राइम
ओटीपी पूछकर डेढ़ लाख रुपए की साइबर क्राइम*
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार अग्रहरी सारनाथ वाराणसी
वाराणसी ,पैगंबरपुर सारनाथ थाना के अंतर्गत ज्योति सेठ पत्नी राहुल सेठ के बैंक अकाउंट से डेढ़ लाख रुपए उचक्कों ने उड़ा दिए। जानकारी हो कि ज्योति सेठ के फोन पर उचक्कों ने फोन करके कहा कि आप का राशन कार्ड वेरीफाई करना है उसके लिए आपको ओटीपी बताना होगा जिनके झांसे में ज्योति सेठ आ गई और उन्होंने उचक्कों को ओटीपी बता दिया जिसके कारण उनके बैंक अकाउंट से तीन बार में ₹150000कट गए एक बार 100000 दूसरी बार 50,000 और तीसरी बार ₹10 उचक्कों ने उनके बैंक अकाउंट से साफ कर दिया जानकारी होगी जब मामले की जानकारी हुई राहुल सेठ ने तुरंत साइबर क्राइम थाने पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई और साइबर क्राइम टीम के अधिकारी तुरंत एक्टिव हो गए।