राजवीर संघटना का अमरावती शहर गुटखा मुफ्त जन आंदोलन का इशारा,,
राजवीर संघटना का अमरावती शहर गुटखा मुफ्त जन आंदोलन का इशारा,,,,,
क्रिकेट सट्टा से भी युवाओं एवं महाविद्यालय छात्रों पर पड़ रहा बुरा सर,,,,,,
जहरीले गुटके से स्कूल, महाविद्यालय के युवा छात्रों को बचाएं—-रहमत खान उर्फ रम्मू
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने अमरावती शहर एवं जिले भर में शीघ्र ही गुटका मुफ्त जन आंदोलन करने की चेतावनी बिच्छू टेकड़ी स्थित राजवीर संघटना के कार्यालय पर बैठक के दौरान दी है, रहमत खान ने बताया है कि अमरावती शहर जहरीले गुटके का मुख्य केंद्र बन चुका है अन्न व औषध प्रशासन एवं पुलिस विभाग गिने-चुने स्थानों पर तो गुटका जब्ती की कार्रवाई कर रहा है परंतु शहर में एवं जिले भर में गुटके का साम्राज्य बढ़ाने वाले मुख्य गुटका किंग पर अभी तक हाथ डालने में असमर्थ रही है रहमत खान ने बताया है कि जहरीले गुटके का चलन और प्रमाण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि स्कूल ,कॉलेज एवं महाविद्यालयों के युवा छात्र भी इस जहरीले गुटके की चपेट में आ रहे हैं और आए दिन पान टपरी के अलावा किराना दुकानों में भी जहरीले गुटखा की बिक्री का प्रमाण बढ़ जाने से स्कूल, कॉलेज, एवं महाविद्यालय के छात्रों को जहरीले गुटके की लत लग चुकी है रहमत खान ने बताया है कि गुटखा किंग की जानकारियां निकाली जा रही है और क्रिकेट सट्टा किंग की मजबूत जानकारियां हासिल करने के बाद प्रशासन के सामने इनकी सारी कुंडली निकालकर जन आंदोलन किया जाएगा जो अमरावती शहर एवं जिले भर के युवाओं एवं उन युवाओं विद्यार्थियों के पलकों के हित में होगा, रहमत खान ने आगे यह भी बताया है कि अन्न औषधि प्रशासन विभाग गुटखा के मुख्य किंग एवं बड़ी मछलियों पर कभी भी हाथ नहीं डालते है, जबकि अमरावती शहर के सक्खरसाथ की दो ट्रेडिंग कंपनी की दुकानें इतवारा बाजार की एक ड्राईफ्रूट की दुकान, बडनेरा शहर के दो((जा, झा, शब्द से शुरू होने वाले नाम के)) व्यक्ति ही मुख्य जहरीले गुटखा की बिक्री के केंद्र बिंदु है इसके अलावा शहर के विविध क्षेत्रों के गुंडा तत्व के भाई लोग भी इस तरह के जहरीले गुटखा बिक्री करने वाले मुख्य लोगों को भाईगिरी का संरक्षण मिलता है इसी के कारण ऐसे जहरीले गुटखा बेचने वाले लोगों की हिम्मत दिनों दिन बढ़ती जाती है और स्कूल महाविद्यालय युवा छात्रों को इस जहरीले गुटके की आदत डालने का काम किया जाता है इतना ही नहीं तो यही सफेद कालर वाले एवं कुछ राजनीतिक लोगों का संरक्षण प्राप्त गुंडागिरी करने वाले लोग स्कूल एवं महाविद्यालय के युवा छात्राओं को भाईगिरी का शौक भी लगा रहे हैं इसीका कारण है कि लाखों रुपए खर्च कर अपने बच्चों के भविष्य बनाने के लिए स्कूल महाविद्यालयों में शिक्षण लेने भेजने वाले लाखों स्कूली छात्राओं के पालक इस तरह के गुटखा किंग क्रिकेट सट्टा किंग एवं भाईगिरी करने वाले गुंडा तत्व के लोगों से विद्यार्थियों के पालक एवं शहर की जनता चिंता में डूबी नजर आ रही है इसी कारण शहर के गुटखा किंग की सारी जानकारियां इकट्ठा करने के बाद सरकार के समक्ष रख तीव्र आंदोलन कर इनकी गुटका तस्करी पर पाबंदी लगाकर अमरावती शहर एवं जिलेभर को गुटका मुक्त करने का अभियान चलाएंगे इस तरह की चेतावनी राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने जनहित में दी है