अचलपुर क्षेत्र में गरीबों का छोड़ अमीरों का निकाले अतिक्रमण

*अचलपुर क्षेत्र में गरीबों का छोड़ अमीरों का निकाले अतिक्रमण*

*अचलपुर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील नामदेवराव,कलाने की मांग*

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अचलपुर शहर के गुणवंत नगर टिकरीपुरा परिसर में झोपड़ी बना कर रहे रहे अनुसूचित जाति के नागरिकों को कोई पूर्व सूचना ना देकर नगरपालिका द्वारा शंकरराय दशरथ सरकटे इनका घर जेसीबी से जमीन दोस कर नगरपालिका कर्मचारियों ने विजय रमेश तायड़े को जल्द घर का सामान निकालने की चेतावनी दी अचलपुर के मुख्य रास्तों पर भारी मात्रा में अतिक्रमण किया गया है लेकिन नगर पालिका गरीबों के घर तोड़ने पर तुली है शहर के मुख्य रास्तों के कारण आए दिन विवाद हो रहे हैं दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन उसी प्रकार से अचलपुर टिकरीपुरा परिसर में अनुसूचित जाति के ही घर टारगेट कर तोड़े जाने का आरोप अचलपुर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कलाने ने लगाया है, उसी के साथ स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यदि अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार किया गया तो इससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा मुख्य रास्तों के अमीरों का अतिक्रमण छोड़कर गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को परेशान किए जाने का आरोप भी उन्होंने लगाया है साथ ही स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अचलपुर के गुणवंत नगर टिकरीपुरा में जारी अतिक्रमण की मुहिम को तत्काल रोका जाए इसी प्रकार का निवेदन पत्र अचलपुर उपविभागीय अधिकारी अचलपुर नगर पालिका अचलपुर के विधायक ,आमदार, श्री ओम प्रकाश उर्फ बच्चु कडु को निवेदन पत्र सौंपा गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed