एसडीएम सहित एसीपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद एक सौ अठहत्तर पत्रों में दो का हुआ त्वरित निस्तारण
एसडीएम सहित एसीपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद एक सौ अठहत्तर पत्रों में दो का हुआ त्वरित निस्तारण
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुनील कुमार उपाध्याय राजातालाब वाराणासी
वाराणसी:तहसील राजातालाब में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी व एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय,एसीपी रोहनिया विदूष सक्सेना सहित तहसीलदार राजातालाब,नायब तहसीलदार राजातालाब ने फरियादियों की जहाँ फरियाद सुनी वही सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 178 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमे 2 प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया और शेष बचे 176 प्रार्थना पत्रों का सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द निस्तारण करने का दिशा निर्देश एसडीएम द्वारा जारी किया गया। ज्ञात हो कि राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार निवासी पीड़ित बबलू कुमार पटेल उर्फ बब्बू ने तीन-तीन फाइल रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र गायब होने का आरोप एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए लगाया और कार्यवाही की माँग किया,कपसेठी थाना क्षेत्र के नहवानीपुर गाँव निवासी पीड़ित इंडियन आर्मी/फौजी सूरज यादव ने एसीपी राजातालाब को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरे जमीन पर भदोही के रहने वाले दबंग भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है,मना करने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी बीते आठ माह पूर्व दिया गया था जिस पर थाना कपसेठी में आरोपियों पर संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज भी हुआ है जिसके बाद अभी तक कोई कार्यवाही गिरफ्तारी नही हुई है परिवार डर व भय के साये में गुजर बसर कर रहा है,जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गाँव निवासिनी पीड़िता राधा ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए पीएम आवास देने के नाम पर सचिव रामजी पाल द्वारा दस हजार मांगने का गम्भीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी,एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय,एसीपी रोहनिया विदूष सक्सेना,तहसीलदार राजातालाब सतीश कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार सुलखा वर्मा सहित राजस्व व पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों के आला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।