नमामि गंगे के अंतर्गत प्रतापपट्टी में जैविक कीटनाशक,तरल उर्वरक और स्प्रेयर किया वितरण
नमामि गंगे के अंतर्गत प्रतापपट्टी में जैविक कीटनाशक,तरल उर्वरक और स्प्रेयर किया वितरण
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुनील कुमार उपाध्याय
वाराणसी/-हरहुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रताप पट्टी मे नमामि गंगे योजनान्तर्गत एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह और प्राविधिक सहायक बच्चू लाल ने किसानो को निशुल्क कृषि उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर किसानो को संबोधित करते हुए एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कहा कि अन्नदाता की आय दुगुनी करने के लिए शासन की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयनाथ मिश्र ने कहा कि किसान सम्मान निधि और निशुल्क तरल जैविक और कीटनाशक वितरण जैसी योजनाओ से छोटे और मझोले किसानों को बड़ी राहत मिली है।इस अवसर पर ज्योतिषचंद,संदीप,विजय नाथ,अभिनेश,संजय,ओंकारनाथ मिश्र,प्रदीप मिश्र,विजय कुमार,मिश्री लाल,पंचम,फौजदार,बलवंत सिंह,आशा देवी,शिवाजी,और कृष्णकुमार को निशुल्क तरल जैविक,तरल कीटनाशक नीम तेल समेत स्प्रेयर मशीन और ड्रम वितरित किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान जड़ावती देवी ने एडीओ सहकारिता,प्राविधिक सहायक और उपस्थित किसानो का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार प्रकट किया।