प्रभानंद यादव ने राष्ट्रीय महासचिव से की मुलाकात
*प्रभानंद यादव ने राष्ट्रीय महासचिव से की मुलाकात*
*सपा मजदूर सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं प्रभानंद*
आइडियल इंडिया न्यूज
हरिओम सिंह स्वराज
*लखनऊ:*
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और समाजवादी मजदूर सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभानंद यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से राजभवन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान होली त्यौहार की उन्हें शुभकामना दी।
मुलाकात के दौरान अयोध्या मंडल के पूर्व प्रभारी रहे वरिष्ठ सपा नेता प्रेम प्रकाश वर्मा समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
जौनपुर जिले के शाहगंज क्षेत्र निवासी वरिष्ठ सपा नेता प्रभानंद यादव ने एक अनौपचारिक बातचीत में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने होली पर्व के मौके पर अपने आवास पर आए प्रदेश भर के विभिन्न नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा।
उनके परिवार का हालचाल लिया और इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने संगठन की बात को भी पुरजोर तरीके से उठाया।
जिसे बेहद ही गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी दिनों में संगठन के मुद्दे पर भी जल्द चर्चा की जाएगी।
प्रभानंद यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी नए जोश उत्साह और उमंग के साथ संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है।