संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गरजे सीएम योगी कहा भारत के लोकतंत्र को अपनाने के लिए दुनिया लालायित,राहुल गांधी पर साधा निशाना

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गरजे सीएम योगी कहा भारत के लोकतंत्र को अपनाने के लिए दुनिया लालायित,राहुल गांधी पर साधा निशाना

आइडियल इंडिया न्यूज़

जयचन्द वाराणसी

वाराणसी:संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने अपना संबोधन दिया सीएम योगी ने कहा की भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में जी-20 का आयोजन कर रहा है आज भारत दुनिया के सामने एक मिसाल बना है भारत के लोकतंत्र को अपनाने के लिए दुनिया लालायित हो रही है कई लोग ऐसे भी हैं जो यूपी से बाहर जाकर देश के लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा करते हैं,सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए कुछ ना कुछ एक नई सौगात लेकर आते है।आज प्रधानमंत्री द्वारा काशी के लिए यहां 1780 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है।काशी नव्य और भव्य बन चुकी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की भावना के साथ सरकार काम कर रही है सबका साथ और सबका विश्वास के नारे के साथ देश में काम हो रहा है दूसरी तरफ वह लोग हैं जो गरीब वंचित और पिछड़े के बेटे को देश के सर्वोच्च पद पर नहीं बैठने देखना चाहते हैं देश के गरीब वंचित शोषित और पिछड़े लोग कांग्रेस से बदला जरूर लेंगे आने वाले समय में देश की जनता ऐसे लोगों को स्वीकार भी नहीं करेगी सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि 2 साल पहले राहुल गांधी के वक्तव्य देश के सारे मोदी चोर हैं पर न्यायालय की कार्यवाही को सराहा और कहा कि कांग्रेस को भारत का विकास अच्छा नहीं लग रहा है भारत को बदनाम कर रोड़ा बनना चाहते हैं कल ही सबने देखा कांग्रेस के नेताओं ने न्यायालय की अवहेलना करने वाले वक्तव्य दिए जा रहे थे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद को कहा गया कि अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगे तो उन्होंने कहा मैं माफी नहीं मांगूंगा एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति के बारे में ऐसा बोलकर उन्होंने भारत का अपमान किया है न्यायालय ने उनके कृत्यों के लिए सजा सुनाई यह लोग देश को बांटने का काम कर रहे हैं जाति के नाम पर अलग-अलग खेमों में बांटने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed