*उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को नहीं किया जा सकेगा फेल
*बड़ी खबर*
आइडियल इन्डिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स को नहीं किया जा सकेगा फैल …….*
*बच्चों को अब बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में किया जाएगा प्रमोट*…….
*बेसिक शिक्षा काउंसिल के सेकरेट्री प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब कक्षा 8 वीं तक के स्टूडेंट्स को नहीं किया जा सकेगा फैल* ……..
*परिषदीय स्कूलों के रिजल्ट आज 31 मार्च को किए जा रहे हैं जारी …….*
*स्टूडेंट्स अपने स्कूल से ही प्राप्त कर सकेंगे अपने रिपोर्ट कार्ड* ………
*RTE एक्ट के तहत, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को फेल नहीं किए जाने का है प्रावधान ……… ऐसे में स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अगली क्लास में किया जाएगा प्रमोट*………
*जिन छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा नहीं दी है, वे भी 01 अप्रैल से शुरू हो रहे नये शिक्षा सत्र में नई कक्षा में पा सकेंगे दाखिला ……..इससे संबंधित आदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा किया गया जारी* ………
*सभी परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश है कि वे शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक किसी भी छात्र की नहीं रोकेंगे कक्षोन्नति …….इस तरह प्रदेश में लाखों बच्चे अगली कक्षा में किए जाएंगे प्रमोट* …….
*इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश सरकार की नो रिटेंशन पॉलिसी है…….शिक्षकों में रिपोर्ट कार्ड को लेकर असमंजस के संबंध में विजय किरन आनंद ने कहा है कि पिछले वर्ष जारी किए गए आदेश के अनुसार ही परिणाम किया जाएगा तैयार*……..
*स्कूलों को वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का रिपोर्ट कार्ड भी वितरित करने के दिए गए हैं निर्देश*……..