प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रतिबंधित ,अधोमानक दवाओं की बिक्री रोकने के लिए गोपीगंज व भदोही में मारा गया छापा

प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रतिबंधित ,अधोमानक दवाओं की बिक्री रोकने के लिए गोपीगंज व भदोही में मारा गया छापा

प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रतिबंधित ,अधोमानक दवाओं की बिक्री रोकने के लिए गोपीगंज व भदोही में मारा गया छापा

आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर

मीरजापुर जनपद के औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र जिन्हें संत रविदास नगर का अतिरिक्त चार्ज मिला हुआ है , लोगो से प्राप्त शिकायत के आधार पर आज 30 जून को प्रतिबंधित ,नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए मीरजापुर के औषधि निरीक्षक के द्वारा भदोही के गोपीगंज क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठान निधि मेडिकल, सिंह मेडिकल , अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर्स ,चौधरी मेडिकल ,राज फार्मा, श्री आशीर्वाद मेडिकल का निरीक्षण किया गया जिसमें उक्त प्रतिष्ठान से संदिग्ध प्रतीत हो रही औषधियों के कुल 5 नमूने जांच हेतु लिए गए ,जांच के दौरान पायी गयी कमियों के कारण प्रतिष्ठानो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी , छापे की खबर सुनकर बहुत से दवा दुकानदारो ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी जिनके खिलाफ अभियान चला कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed