मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में पहली बार स्पोर्ट इंजरी की रिकॉन्स्ट्रक्टीव सर्जरी की गई
मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में पहली बार स्पोर्ट इंजरी की रिकॉन्स्ट्रक्टीव सर्जरी की गई
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा.तरुण सिंह ने आज 30 दिसंबर को प्रेस नोट जारी कर बताया कि मीरजापुर मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पचोखर गांव के निवासी जयप्रकाश का आर्थोस्कोपी के द्वारा ACL ,PCL,MCL,की रिकॉन्सट्रक्टीव सर्जरी आर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष व उनकी टीम के सदस्य डा. प्रतीक पाठक, डा.संतोष सिंह, डा.पंकज मौर्या, डा.करिश्मा द्विवेदी ने किया , मंडलीय अस्पताल के अधीक्षक डा.तरुण सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की सर्जरी मीरजापुर जिले में पहली बार सफलता पूर्वक हुआ है, फेज 1,2,3 के चिकित्सा महाविद्यालयों में से सबसे पहले मीरजापुर में संभव हुआ है मरीजों को अभी तक इस इलाज के लिए दूसरे शहर लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में जाना पड़ता था ,मीरजापुर मंडलीय अस्पताल और मां विंध्यवासनी स्वशासी राज्य चिकित्सालय मीरजापुर के साझा प्रयास से अब जिले में कैंसर और कई जटिल आपरेशन किए जा रहे है यह जनपदवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ,