डाक्टर ऊषा कनक पाठक की पुस्तक प्रियतम की पाती का हुआ विमोचन
डाक्टर ऊषा कनक पाठक की पुस्तक प्रियतम की पाती का हुआ विमोचन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के नारघाट स्थित एक लॉन के सभागार में बंग महिला से लेकर डॉक्टर उषा कनक पाठक तक के मीरजापुर के महिला साहित्यकारों पर एक विमर्श और पुस्तक चर्चा विषयक गोष्ठी आज 6जनवरी को आयोजित की गई जिसमे डॉक्टर उषा कनक पाठक की नवप्रकाशित पुस्तक प्रियतम को/ की पाती का विमोचन हुआ ,संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जगतगुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पाण्डेय ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मीरजापुर की धरती साहित्यिक युग का बीजवपन करती है,मॉरीशस की धरती से चलकर मीरजापुर आईं डॉक्टर हूसिला देवी रिसौल कल्चरल हेड इंडोमारीशस मैं भारतीय और मॉरीशस की संस्कृति पर अपने विचार रखे और वैश्विक परिदृश्य में राम को वैश्विक नायक के रूप में प्रदर्शित किया ,उन्होंने अपनी बात भोजपुरी में बोल कर सभी को चकित कर दिया , स्वागत भाषण से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार और आध्यात्मिक चिंतक सलिल पाण्डेय ने किया । पुस्तक के विभिन्न पहलुओं पर प्रोफेसर विद्याशंकर त्रिपाठी,वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ .सच्चिदानंद पाठक और डॉ. श्याम नारायण तिवारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन अभिनव पाण्डेय व आभार ज्ञापन उमा शंकर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर साहित्यकार गणेश गंभीर, विभूति नारायण मिश्र, नरेश चंद्र शर्मा, महेंद्र शुक्ला,प्रमोद पाण्डेय,संयोजक सौरभ पाठक , विंध्यवासनी केसरवानी, अखिलेश मिश्र, सुभम मिश्र सहित भारी संख्या में बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।