आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में प्रशासन, चौक-चौराहों सहित विभिन्न मार्गो पर लगे होर्डिंग और बैनर हटाए गए*

*आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में प्रशासन, चौक-चौराहों सहित विभिन्न मार्गो पर लगे होर्डिंग और बैनर हटाए गए*
आइडियल इंडिया न्यूज़
लवकुश पांडेय कुशीनगर
– आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने उतरवाया होर्डिंग बैनर
कसया।
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होते ही नगर में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन व सीओ कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व मे नपा प्रशासन व पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स बैनर को उतरवाया गया।
शनिवार शाम को लागू अचार संहिता के पालन को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन व सीओ कसया कुंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल और तहसील प्रशासन व नपाप कर्मियों ने नगर के गाधीं चौक, सपहा मार्ग,बस स्टेशन, देवरिया मार्ग, पडरौना मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर पहुंचकर राजनैतिक दलों के लगे होर्डिंग हटाने में जुट गए और जेसीबी मशीन से होर्डिंग्स को हटवाया गया।इस दौरान सीओ कुंदन सिंह,तहसीलदार धर्मवीर सिंह, ईओ शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, एसएचओ गिरिजेश कुमार उपाध्याय,राजस्व निरीक्षक बृजेश मणि त्रिपाठी,श्रवण तिवारी, नपाप कर्मी व राजस्वकर्मी, पुलिस कर्मी मौजूद रहे।