हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित। लगभग सभी बच्चे लगभग 70 नंबर से हर विषय में ज्यादा हीअंक प्राप्त किए

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित।
लगभग सभी बच्चे लगभग 70 नंबर से हर विषय में ज्यादा हीअंक प्राप्त किए
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनमोल शुक्ला बहराइच
हाई स्कूल परीक्षाका परिणाम घोषित किया गया साथ ही साथ इंटर का भी जिसमें अपना सबसे पुराना विद्यालय नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज अच्छे विद्यालय गिना जाता है लगभग सभी बच्चे लगभग 70 नंबर से हर विषय में ज्यादा हीअंक प्राप्त किया ऐसे ही निरंतर हमारे विद्यालय के सभी छात्र छात्रा प्रगति करते रहे उन सभी को बहुत-बहुत बधाई साथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य जो बहुत सादगी पसंद मृदु भाषी सरल तथा विद्वान श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी तथा अपने पत्रकार श्री अनमोल शुक्ला ने भी अपने जीवन काल से 12 वर्षों तक शिक्षण कार्य करते हुए अपना सामाजिक प्रभाव आपस मे मिलकर कार्य पूरा कर लिया करते शायद नहीं उदाहरण हैं कि उन्होंने जिसको हिंदी पढ़ा दिया वह 97number से पास हो गई लेकिन इनका मुख्य रूप से grogrsphy और पॉलिटिकल साइंस हैं फिर भी बच्चों को ज्ञान हासिल करने वाले लोगों में से एक है कुछ देर तक चर्चा भी की गई ताकि आगे भी इसी प्रकार से अच्छा प्रदर्शन किया जाता रहे