कुल स्वामी सत्यनारायण महापूजा समस्त नलावडे परिवार द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई

कुल स्वामी सत्यनारायण महापूजा समस्त नलावडे परिवार द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई
आइडियल इंडिया न्यूज़
नलवडे डोम्बिवली, महाराष्ट्र
श्री क्षेत्र रामदास पठार नलावडे परिवार द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार दिनांक 25.05.2024 को कुल स्वामी सत्यनारायण महापूजा समस्त नलावडे परिवार द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई।
ये सत्यनारायण के महापूजेला समूह ग्राम पंचायत रामदास पठार, परमाची, परमाची वाडी, बोधा वाडी, माजेरी उपसरपंच श्री कंक साहेब महाड पंचायत समिति सदस्य श्री कालिजकर साहेब, उधोजग श्री सुभाषशेठ मालुसरे साहेब ने भाग लिया।
साथ ही नलावड़े परिवार के अध्यक्ष श्री दिनेश नलावड़े, कोषाध्यक्ष श्री संदीप नलावड़े ने गणमान्य अतिथियों को शॉल देकर धन्यवाद दिया.
इस अवसर पर मुंबई, पुणे और गांव से नलावडे परिवार के सभी परिवार मौजूद रहे।