बहराइच जाए तो कैलाशपुरी को देखने जरूर आए

बहराइच जाए तो कैलाशपुरी को देखने जरूर आए
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम गुप्ता श्रावस्ती/ बहराइच
कैलाशपुरी बैराज जनपद बहराइच का कुछ हिस्सा नेपाल के साथ सटा हुआ है ।कैलाशपुरी बैराज को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के लोग यहां पहुंचते हैं ।यहां पर देखने की चीज बहुत ही अमूल्य हैं। इस पर्यटन स्थल के आसपास कर्तनीय जंगल है जहां पर 2 महीने पहले गर्मियों की छुट्टियों में बहुत से पर्यटक दूर-दूर से घूमने आते हैं ।वहीं पर कैलाशपुरी के दृश्य को देखने से पता चलता है कि यह कश्मीर का दृश्य है या नैनीताल का ।कैलाशपुरी में स्थित मद्धेशिया बाटी चोखा का प्रसिद्ध दुकान है जहां पर लाइन लगाकर लोग बाटी चोखा का आनंद लेते हैं ।बड़े-बड़े अधिकारी वर्ग के लोग भी यहां बाटी चोखा का लुफ्त उठाने आते हैं और दोबारा आने का वादा भी करते हैं ।अवश्य देखिए और देखने जाए कैलाशपुरी।