संस्कृत की प्रतिष्ठा से बढ़ेगी भारत की प्रतिष्ठा–गंगेश्वर पाण्डेय ●संस्कृत सप्ताह का हुआ शुभारंभ
संस्कृत की प्रतिष्ठा से बढ़ेगी भारत की प्रतिष्ठा–गंगेश्वर पाण्डेय
●संस्कृत सप्ताह का हुआ शुभारंभ
आइडियल इंडिया न्यूज़।
लवकुश पांडेय कुशीनगर।
हाटा कुशीनगर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव के निर्देश एवम् जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर के आदेश के अनुपालन में मनाए जाने वाले संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीपप्रज्वलन के साथ हुआ।जागृति तिवारी ने वाणी वंदना प्रस्तुत किया।
संस्कृत सप्ताह आयोजित करने के लिए सभी माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों को 8 से 14 अगस्त तक दैनिक कार्ययोजना भी उपलब्ध करायी गई है जिसमें पहले दिन स्वागत, शुभकामनाएं व संस्कृत गीत को सम्मिलित करते हुए श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय व श्रीनाथ संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में छात्रों ने संभाषण व गीत देववाणी संस्कृत में प्रस्तुत किया।आशुतोष पाण्डेय, श्रीप्रकाश, जितेंद्र मिश्र,आदि के संस्कृत गीत सराहनीय रहे।
मुख्य अतिथि श्रीनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक गंगेश्वर पाण्डेय ने संस्कृत सप्ताह के विषय में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन हमारे देश में संस्कृत दिवस मनाने की परम्परा रही है।संस्कृत दिवस पर श्रावणी भी मनायी जाती है।समाज में संस्कृत का प्रचार प्रसार हो इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।संस्कृत पढ़ने वाले छात्र स्वाभिमान के साथ पढ़ें।संस्कृत की प्रतिष्ठा से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।।
अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण पाण्डेय ने आयोजन की सफलता के लिए कामना की और एक अच्छा प्रयास बताया। ।।इस दौरान श्रीनाथ संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा वशिष्ठ द्विवेदी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।यह आयोजन प्रत्येक वर्ष संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए किया जाता है। इस दौरान डा रामश्रृषि द्विवेदी, डा संदीप कुमार पाण्डेय, सतीश चंद्र शुक्ल, मोहन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे संचालन रामानुज द्विवेदी ने किया।
््