05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

जंगल में फिर से घुसे 200 से अधिक अतिक्रमणकारी

0

जंगल में फिर से घुसे 200 से अधिक अतिक्रमणकारी

वनों की अवैध कटाई सरकार और प्रशासन दोनों के लिए ही बहुत बड़ी चुनोती बनकर उभरी है । आज फीर ने नेपानगर ओर घगरला के जंगलों में 200 से अधिक अतिक्रमणकारी घुस गए है । सूचना मिलते ही 4 जिलो की पोलिस तथा वनविभाग की टीम के द्वारा जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमे ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है ।


जो जवान उनको रोकने गए तो अतिक्रमण कारियो ले द्वारा जवानों पर पत्थर तथा तीर कमान से हमले की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है ।
जिसमे 2 लोगो को तीर के द्वारा गंभीर चोट आई है जीनहे सूचना मिलने पर तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है ।
अब जब अतिक्रमण करने वाले हमले पर हमले किये जा रहै है तो सवाल ये उठता है कि सरकार ले लोग किस नींद में है । वनकर्मियों के कंधों पर बंदूक जरूर है पर उसमे भी अब जंग लगति नजर आ रही है ।
अब यह देखना है कि कब नेताओ ओर सरकारी कर्मचारियों की नींद खुलती है , क्योकि अतिक्रमणकारियो के हमले में अगर किसी की जान चली जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।

 

✍🏼नावरा से ✍🏼
मनीष दायमा की रिपोर्ट
11-03-2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed