25 हजार से ज्यादा कमाने वालों की सैलरी से गायों के लिए काटा जाए पैसा, गौसेवा पर बीजेपी मंत्री का नया फार्मूला
*25 हजार से ज्यादा कमाने वालों की सैलरी से गायों के लिए काटा जाए पैसा, गौसेवा पर बीजेपी मंत्री का नया फार्मूला*
आइडियल इन्डिया न्यूज़
राशिद खान बुरहानपुर मध्यप्रदेश
जिन भी सरकारी कर्मचारियों का वेतन 25 हजार रुपए से अधिक है, उनके वेतन से हर महीने 500 रुपए की कटौती की जाए। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के एक मंत्री ने गौसेवा को लेकर यह फॉर्मूला सुझाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि सरपंच से लेकर सांसद पद तक के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार सिर्फ उन लोगों को दिया जाए जो गाय पालते हों। गाय ना पालने वालों से चुनाव का अधिकार छीन लिया जाए। चुनावी साल है में यह अनोखा फॉर्मूला देने वाले मंत्री हैं हरदीप सिंह डंग। मंत्री हरदीप सिंह डंग ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, जिन सरकारी कर्मचारियों का वेतन 25 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक हो उनसे 500 रुपये प्रतिमाह गोशाला में जमा करवाया जाएं।’ मंत्री जी ने दूसरी मांग यह रखी कि गायों के खरीदने-बेचने का अधिकार सिर्फ किसानों को होना चाहिए। जो गाय नहीं पालते हैं उन्हें इनकी खरीद बीक्री का अधिकार नहीं होना चाहिए। मंत्री डंग ने अपनी तीसरी मांग में कहा, ‘मेरे जैसे नेता चाहे सरपंच हो, जनपद हो, या पार्षद हो, या विधायक, सांसद या कोई मंत्री हो।