निषाद पार्टी ने पैसों के लिए अपने समाज को दिया धोखा
*निषाद पार्टी ने पैसों के लिए अपने समाज को दिया धोखा*
*👉नगर निकाय चुनाव २०२३**✍️***चोपन नगर पंचायत का मामला बना चर्चा का विषय**
आइडियल इंडिया न्यूज़
(संतोष कुमार नागर)
सोनभद्र । जनपद में इन दिनों नगर निकाय के चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है।प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद मतदाताओं को लुभाने हेतु प्रचार अभियान तेज हो गया है। बताते चलें कि भाजपा सत्ता पक्ष ने सोनभद्र जिले की एक मात्र चोपन नगर पंचायतअपने सहयोगी दल निषाद पार्टी की झोली में डाल दिया है। इस दौरान चोपन नगर पंचायत में निवास करने वाले निषाद समाज में उत्साह बढ़ गया था और मतदाताओं में उत्सुकता थी कि इस बार यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष का पदभार कोई निषाद ही करेगा जो लम्बे अर्से से इंतजार था। मालूम हो कि यहां स्व० माधुरी देवी के बाद निषाद समाज का कोई पंचायत अध्यक्ष नहीं हो पाया है, जबकि इस पंचायत में सबसे अधिक निषाद समाज के निर्णायक मतदाता हैं। किंतु चर्चा है कि पैसे को महत्त्व देने वाले नेताओं को सिद्धांत, स्वाभिमान और ईमानदारी का कोई मतलब नहीं होता।जिसका नतीजा है कि इस नगर पंचायत में निषाद पार्टी ने एक मुस्लिम समाज युवा को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है। जिसके कारण यहां के निषाद समाज के राजनैतिक कैरियर बनाने वाले युवाओं में निराशा हुई है। और चर्चा यह भी है कि सामाजिक उत्थान हेतु ढीढो़रा पिटने वाली निषाद पार्टी पैसों के लिए अपने समाज को ही धोखा देने का काम कर रही है।जो भी हो,अब तो निषाद समाज के लिए मिला सुनहरा अवसर रुपए ने छीन लिया है।