आवारा सांड के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत।
आवारा सांड के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत
शरद कपूर सन्दीप मिश्रा सीतापुर
भदफर /सीतापुर कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के भदफर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर निवासी सटल्लू मौर्य उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र गोकरन मौर्य खेत में लगी फसल को देखने घर से निकले थे पर खेत पर पहले से मौजूद खूनी आवारा सांड ने अचानक हमला कर दिया जिससे शाहपुर निवासी सटल्लू मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए उनके परिजनों द्वारा घायल को जिला लखीमपुर खीरी स्थित चंद्रानी हॉस्पिटल लखीमपुर में भर्ती कराया पर पांच दिन इलाज होने के पश्चात दिनांक 13 मई 2022 दिन शुक्रवार की शाम को उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया परिवार में मृतक की पत्नी केतकी उम्र करीब 48 वर्ष तथा पुत्र यशपाल उम्र 23 वर्ष जिसकी मानसिक की स्थिति ठीक नहीं दूसरा पुत्र अजीत 18 वर्ष तीसरा पुत्र जितिन 12 वर्ष पुत्री नीलू उम्र करीब 17 वर्ष जिसका भी मानसिक संतुलन ठीक नहीं और दूसरी पुत्री लक्ष्मी उम्र करीब 9 वर्ष इन सभी परिवारी जनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है परिवारी जनों ने दिनांक 14 मई 2022 दिन शनिवार कि सुबह करीब 5:00 बजे मृतक का शव लहरपुर भदफर मार्ग पर राम लोटन मिश्रा की मार्केट के ठीक सामने रोड पर पंडाल और त्रिपाल लगाकर बांस बल्ली के सहारे से पूरी रोड को जाम कर दिया इसकी सूचना चौकी प्रभारी भदफर मणिकांत श्रीवास्तव को होते ही वह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कोतवाली प्रभारी लहरपुर राजीव सिंह, तालगांव इंस्पेक्टर संतोष कुमार विश्वास, कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह भी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और तहसील लहरपुर से नायब तहसीलदार दिलीप सिंह सहित मौके पर पहुंचे और परिजनों को काफी समझाया बुझाया परंतु परिजनों ने एक न सुनते हुए जिलाधिकारी सीतापुर और क्षेत्रीय विधायक कारागार मंत्री सुरेश राही के आने पर ही शव का पीएम कराने की बात कही और तीन मांगे भी रखें जिसमें आवारा सांड को पकड़वाने तथा पांच लाख सहायता राशि दिलवाने और साथ में गौशाला का निर्माण करा कर आवारा गौवंश से निजात दिलाने की मांग की । ग्रामीणों द्वारा शव रखकर रोड जाम करने की सूचना पाते ही उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी रोड जाम करना अपराध है शासन प्रशासन की पूरी संवेदनाएं पीड़ित पक्ष के साथ हैं उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेगा तो हम सख्ती से निपटेंगे। उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद परिजन मान गए और पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया लगातार 12 घंटे तक चले इस सड़क जाम के चलते जहां एक तरफ लहरपुर भदफर मार्क का यातायात बाधित रहा वही पूरा प्रशासन दिनभर हलकान बन रहा।