नवागत जिलाधिकारी के अचानक पहुंचने से मचा हड़कंप
शरद कपूर सन्दीप मिश्रा सीतापुर
लहरपुर /सीतापुर
जिले की कमान संभालने के बाद से ही लगातार विभिन्न विभागों के निरीक्षण और ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते अपनी तेजतर्रार छवि बना चुके नवागत जिलाधिकारी अनुज सिंह शनिवार को अचानक लहरपुर तहसील क्षेत्र में पहुंच गए जिसके चलते सभी विभागों में हड़कंप सा मच गया जिलाधिकारी ने सबसे पहले तहसील के बेहटा विकास खंड स्थित छतांगुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का का निरीक्षण किया और साथ में मौजूद उप जिलाधिकारी लहरपुर पीएल मौर्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी का काफिला तंबौर कोतवाली पहुंचा जहां उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लेकर उपस्थित फरियादियों की फरियाद सुनी इसके पश्चात उन्होंने रतनगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके पश्चात जिलाधिकारी का काफिला तहसील मुख्यालय पहुंचा उन्होंने तहसील के अभिलेखागार उप जिला अधिकारी व तहसीलदार के न्यायालय का बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।