भगवान श्री राम जी के प्राण-प्रतिष्ठा पर सुंदरकांड, भंडारा व कंबल वितरण

भगवान श्री राम जी के प्राण-प्रतिष्ठा पर सुंदरकांड, भंडारा व कंबल वितरण

आइडियल इंडिया न्यूज/ सर्वेश कुमार

सोनभद्र। अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को बेलाव मे शाहगंज स्थानीय थाना के पीछे स्थित प्राचीन श्री दयालु हनुमान जी मंदिर को आकर्षक ढंग से फूल-मालाओं से सजाया गया था जहाँ सैकड़ों की संख्या में भक्त भगवान श्री राम जी की अयोध्या मे प्राण-प्रतिष्ठा होने के साक्षी बने। हनुमानजी मंदिर पर सुबह से ही जहाँ भक्त भगवान श्री राम जी के मंदिर में विराजमान होने पर भजन, संगीतमय पाठ, सुदंरकांड पाठ मे तल्लीन दिखाई दिऐ। प्राचीन श्री दयालु हनुमानजी मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विद्याकांत पांडेय के कई वर्षों के अथक प्रयास से श्री दयालु हनुमान जी का कार्यक्रम इस मुकाम पर पहुंचा है। इस दौरान कार्यक्रम के आचार्य सुनील धर द्विवेदी व मंदिर पुजारी सूरज द्विवेदी मौजूद रहे। पूजा अर्चना व भंडारे कार्यक्रम के आयोजक श्री दयालु हनुमानजी जनसेवा ट्रस्ट बना वहीं कम्बल वितरण कार्यक्रम सापेक्षित फाउंडेशन व श्री राम नारायण फाउंडेशन की तरफ से सैकड़ों जरुरतमंदों को दिया गया। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा होते ही श्री दयालु हनुमान मंदिर में श्री राम ज्योति जलाई भी गई। इस मौके पर श्री दयालु हनुमानजी जन सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी पंकज कुमार पाठक, अध्यक्ष ग्राम प्रधान कमली देवी, उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ पाठक, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव व सदस्य विद्याकांत पाण्डेय, अनील कुमार, सर्वेश श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह रहे तथा संतराम मौर्य, पंकज श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, मनीष पटेल, नागेंद्र सिंह, कमलेश भारती, अतुल सहित अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed