खैराबाद में नगर पालिका, दिव्यांग संगठन, स्कूल के द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया*
*खैराबाद में नगर पालिका, दिव्यांग संगठन, स्कूल के द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया*
आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर सीतापुर
जनपद के ऐतिहसिक कस्बा खैराबाद में 26 जनवरी 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीतापुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। युवा मोर्चा की रैली खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता की अध्यक्षता में बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें पन्द्रह सौ से अधिक बाइक सवार कार्यक्रताओं ने भाग लिया।
अभिषेक गुप्ता ने कहा हमने खैराबाद में अल्प समय मे विकास के बहुत सारे कार्य करवाते हुए भाजपा पार्टी के प्रत्येक निर्देशो पर खरा उतरने का प्रयास किया है आज बाइक रैली में हमारे हजारों कार्यक्रताओं ने भाग लिया है इससे पहले भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी हजार श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया था।
ये सब जनता का प्यार व आशीर्वाद है जिससे हम सभी अभिभूत है, व दिल से सभी का आभार प्रकट करता हु। उत्तर प्रदेश
नगरविकास व विद्युत विभाग के कैबिनेट मंत्री माननीय ए के शर्मा जी ने नगरपालिका खैराबाद का वीडियो अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट किया था जिससे हम सबको गर्व की अनुभूति हुई।
इस दौरान नि. जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि पूरे विश्व मे अपने कार्यों निर्णयों जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मां भारती को विश्वगुरु बनाने में अपना सफल योगदान प्रदान किया है।
कार्यक्रम में मिश्रिख विधायक राम कृष्ण भार्गव,इंदु सिंह,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अनूप विश्वकर्मा,जिला महामंत्री वैभव सिंह,अंशु मिश्र,समस्त नगरपालिका खैराबाद के सभासद,व अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इसी अवसर पर मदरसा अल्लामा फजले हक़ खैराबादी मेमोरियल खैराबाद में75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश प्रेम करना हम सबका परम् कर्तव्य है:- काजिम. विशुननगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । राष्ट्रीय महासचिव बिंदू मौर्या ने ध्वजारोहण किया। कोषाध्यक्ष विजयपाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्या, शिवपाल ,सुशील कुमार , हरिलाल, गुड्डू, आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।