भारतीय किसान यूनियन का थाने पर हंगामा* 

*भारतीय किसान यूनियन का थाने पर हंगामा*

 

आइडियल इंडिया न्यूज

शरद कपूर सीतापुर

इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर/भारतीय किसान यूनियन के आव्हान पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला,तहसील, ब्लॉक स्तर पर टैक्टर द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली जानी थी।वहीं पुलिस प्रत्येक चौराहे व प्रमुख स्थानों पर तैनात खड़ी थी कि कहीं किसान नेता टैक्टर से रैली न निकाले इसके लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे।26 जनवरी के उपलक्ष्य में भारतीय किसान नेता बसेती निवासी ब्लांक अध्यक्ष मेहताब ख़ान की अगुवाई में टैक्टर से तिरंगा यात्रा रैली ब्लॉक इमलिया सुल्तानपुर जानी थी वहीं रैली का समापन होना था। जिसकी सूचना इमलिया पुलिस को थी मौके पर पहुंचकर मेहताब ख़ान को डराया धमकाया गया और कहा कि आप पर मुकदमा लिखा जायेगा और तिरंगा यात्रा रैली निकालने से मना कर दिया। जिसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के नेताओं में आग की तरह फ़ैल जाती है। रैली न निकाली जाने से नाराज़ किसान नेता थाने के घेराव व धरने की योजना बनाते है उसी को लेकर 27/1/2024 को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी थाने गेट पर पहुंचकर जय जवान जय किसान के नारे लगाना शुरू कर देते हैं।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष गुरुमीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष तराई मयंक सिंह चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला, खीरी जिला अध्यक्ष दिल बाग सिंह ब्लाक अध्यक्ष मेहताब ख़ान हरिहर मास्टर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस मौके पर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर खड़ा दिखा इस को लेकर सीओ महोली अरुण कुमार सिंह, महोली, पिसावा, हरगांव, देहात कोतवाली, लहरपुर आदि थानों की पुलिस,भारी पुलिस बल तैनात रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed